उमेश सोनकर अध्यक्ष एवं राजेश यादव बनाये गये मंत्री
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_85.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के शहीद हाल में एडीओ पंचायत लालजी राम की अध्यक्षता और एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई। इस मौके पर सर्वसम्मत से ग्राम पंचायत अधिकारी संघ धर्मापुर इकाई की कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसके बाद उपस्थित साथियों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। चयन को हुई बैठक में सर्वसम्मति से उमेश सोनकर को अध्यक्ष एवं राजेश यादव को मंत्री चुना गया। साथ ही अखिलेश कुमार उपाध्यक्ष, स्वतंत्र कुमार कोषाध्यक्ष और लालजी राम संरक्षक चुना गया। इस दौरान एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नवीन कार्यकारिणी पर पूरा विश्वास है कि वह संवर्ग के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। साथ ही एडीओ पंचायत लालजी राम ने उमेश सोनकर सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी से अपेक्षा है कि वह ग्राम पंचायत अधिकारियों के हितों हेतु एकजुट होकर शासन—प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी। इसी क्रम में नवचयनित अध्यक्ष उमेश सोनकर ने कहा कि संघ ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसका पूरी तन्मयता से निर्वहन करूंगा। साथ ही साथियों की किसी भी समस्या की लड़ाई के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर लालजी राम, संजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, उमेश सोनकर, अखिलेश गौड़, स्वतंत्र कुमार, अनिल यादव, रामजीत, संजय मौर्य, अखिलेश यादव, संदीप मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।