बीजेपी ने जारी की नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_842.html
जौनपुर। भारती जनता पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमे जफराबाद से पूनम श्रीवास्तव, गौराबादशाहपुर सीता मणि, रामपुर से छेदी लाल जायसवाल, मड़ियाहूं से सोनी जायसवाल, मछलीशहर से नितेश जायसवाल, केराकत से गीता गुप्ता, कचगांव से राजीव कुमार सिंह , खेतासराय से रूपेश गुप्ता और बादलापुर से सीमा को टिकट मिला।
भदोही की सूची हो तो कृपया उपलब्ध करा दीजिए
जवाब देंहटाएं