सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ नया सत्र
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_840.html
सिकरारा ।
क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज भभौरी में नए सत्र के पहले दिन माँ सरस्वती पूजन एवं हवन आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवं प्राध्यापक सम्मलित हुए ,हवन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया,तपश्चर्या सभी छात्र छात्राओ को तिलक लगाकर कक्षा में प्रवेश दिलाया गया ,इस अवसर पर विद्यालय के संचालक डॉ0 बिजय बहादुर सिंह ने कहा कि इस सत्र से विद्यालय में अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है ,जहाँ एक तरफ कंप्यूटर लैब के माध्यम से छात्रों को कप्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा वही प्रोजेक्टर के माध्यम से डिजिटल क्लास की भी व्यवस्था की गई है ,इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह,शिव प्रताप सिंह,सुरेंद्र यादव,वीरेंद्र सिंह,राजेश सिंह,आशा सिंह,कनकलता सिंह,पुष्पा विश्वकर्मा, किरण उपाध्याय, संध्या श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, संतोष यादव ,नितेश सिंह,संजय कुमार ,चंदन सिंह ,रामशंकर मिश्र आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन तिलक राज सिंह ने किया।