दिल का दौरा पड़ने के कारण बसपा नेता रामनारायण सेठ "मामा" का निधन
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_83.html
जौनपुर। बसपा के बरिष्ठ नेता, समाजसेवी आभूषण व्यापारी रामनारायण सेठ "मामा" का शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ गयी है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का उनके आवास कसेरी बाजार में ताता लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार बसपा नेता रामनारायण सेठ "मामा" कसेरी बाजार में दुकान खोलकर सोने चांदी का व्यापार करते थे दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। आज सुबह वे स्नान ध्यान करने के बाद दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे इसी बीच उनके सीने में दर्द होने के कारण बेहोश होकर गिर पड़े परिवार वाले उन्हे अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।