ईद की खुशी के साथ रमजान हो रहा है विदा : मौलाना अहमद नवाज

 जौनपुर। अलविदा जुमा मे मौलाना अहमद नवाज ने कहा की रमज़ान का महीना अपनी तमाम तर अज़मतों, करामातों और रहमत की फिज़ाओ के साथ ख़त्म हो रहा है और पूरी दुनियां के मुसलमानो ने इस महीने मे दिनों के रोज़े, दुआ, ज़िक्र इबादत और क़ुरान की तिलावत की बरकत से अपने दिल को रोशन और अल्लाह से जायदा करीब कर लिया। 

ईद खुशी का दिन है इंसान रमज़ान के दिन गुजर जाने और इस महीने इबादत व तकवा, परहेजगारी और तहजीब नफ़्स के साथ गुजारने पर ख़ुशी और अल्लाह से उन नेमत का शुक्रिया अदा करने के लिए एक दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता क़ायम करते हुए ईद की नमाज़ पढ़ते है। मौलाना अहमद नवाज ने बताया की मुस्तफा स अ व ने कहा की की ईद के दिन आसमान एलान करता है ऐ रोजेदारों अपने इनाम की तरफ दौड़ जाओ और फिर कहा खुदा का इनाम बादशाह के इनाम की तरह नहीं है बल्कि ईद का दिन इनाम का दिन है। 

Related

जौनपुर 8731797714573677594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item