डीएम ने राजकीय गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_823.html
सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने राजकीय गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र प्रभारी सिकरारा ने बताया कि गुरूवार को 1 किसान से कुल 35 कुंटल 50 किलो गेहूं की खरीद की गई है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद बढ़ाई जाए और समय से भुगतान हो जाये। मौके पर पर्याप्त संख्या में बोरा उपलब्ध मिला। जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक कांटे के तौल कराकर जांच करते हुये उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों को बैठने की उचित व्यवस्था रहे और गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि क्रय केंद्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।