शाही मस्जिद फूल खां में तरावीह मुकम्मल
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_81.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के फूल खां वार्ड स्थित शाही मस्जिद में तरावीह की नमाज में कुरआन मुकम्मल हुआ। हाफिज अज़हरुददीन ने मुकम्मल कुरआन पाक किया। हाफ़िज इसी क़सबे के मदरसा अरबिया रियाज़ुल उलूम से हिफ्ज की पढ़ाई मुक़म्मल थी। हाफ़िज ने रमजान के दूसरा अशरा 14 वें रोजे को तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल किया और मुल्क में अम्न व चैन के लिए दुआ की। सलातो सलाम के बाद मौलाना सम्सुद्दीन ने दुआ की। इस मौके पर सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि रमजान अल्लाह का मुसलमानों के लिए तोहफा है। रोजा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है, बल्कि हर तरह की बुराइयों गुनाह से बचना भी जरूरी है। बेहद खुशनसीब हैं वह मां-बाप जिनके बच्चों ने अल्लाह के कलाम को अपने सीनो में महफूस कर लिया। जन्नत में कुरान पाक हिफ्ज़ करने वालों का मर्तबा बड़ा ही ऊंचा है। इस अवसर पर अशरफ़ राईन, इरशाद अहमद, शकील अहमद, फ़ैज़ान अहमद, हाफ़िज यूनुस, ग़ुलाम रसूल, डा० शाह आलम, अनीस ख़ान, अज़मत राइन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।