नामांकन स्थलों का डीएम—एसपी ने किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_805.html
बदलापुर, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने स्थानीय तहसील में न्यायालय नायब तहसीलदार बदलापुर कक्ष में अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु नामांकन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी बदलापुर ऋषभ देशराज पुण्डीर से नामांकन की जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नामांकन कक्षों के सी.सी.टी.वी. सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट, वीडियोग्राफी सुव्यवस्थित रहे। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सल्तनत बहादुर पोस्ट डिग्री कॉलेज बदलापुर में बनाये गए मतगणना स्थल का जायजा लेते हुये उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम और मतगणना रूम पास-पास होना चाहिए और उसमें आने—जाने का रास्ता अलग अलग होना चाहिए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श (मीडियम स्कूल) पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्णानगर बदलापुर में बनाये गये मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह को मतगणना केन्द्र पर मतदाताओं के लिये पीने के लिए पानी, धूप से बचने के लिए शेड आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार बदलापुर, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।