भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_80.html
जौनपुर। जवानों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा किेय गये अन्याय के खिलाफ दिल्ली में बीते 20 फरवरी से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना—प्रदर्शन में जौनपुर के साथियों ने भी समर्थन किया। इसी को लेकर जवानों के भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर जवानों ने कहा कि जनपद के भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा वन रैंक—वन पेंशन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसके पहले सभी जवान सिविल लाइन रोड पर स्थित जिला सैनिक बोर्ड पर एकत्रित हुये जहां से पास मार्च करते हुये सभी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मांगों का ज्ञापन दिया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि सभी जवानों को एक रैंक—एक पेंशन का लाभ दिया जाय। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, कमलेश यादव, केके सिंह, ओपी राजभर, केके दूबे, बीपी शुक्ला जेके सिंह, आरबी पाल, परदेशी चौहान सहित सैकड़ों भूतपूर्व जवान मौजूद रहे।