प्रधान द्वारा की गई शिक्षक की पिटाई का मामला पकड़ा तूल, डीएम से मिले शिक्षक

जौनपुर। ग्राम प्रधान द्वारा की गयी हेड मास्टर की पिटाई करने के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार की देर शाम प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में भारी संख्या में टीचरो ने जिलाधिकारी से मिलकर आरोपी प्रधान के खिलाफ कठोर काईवाई करने का अनुरोध किया। 

 शाहगंज विकास क्षेत्र के मुडैला ग्रामसभा के  प्राथमिक विद्यालय चक इमाम अली में ग्राम प्रधान द्वारा  प्रधानाध्यापक को मारने पीटने की घटना के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी  से मिलकर ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि  प्राथमिक विद्यालय चक इमाम अली में ग्राम प्रधान के द्वारा लगातार एमडीएम   खाने वाले बच्चो की वास्तविक संख्या से अधिक संख्या बढ़ाकर एमडीएम पंजिका पर अंकित करने का दबाव बनाया जा रहा था ,जिसको मना करने पर ग्राम प्रधान के द्वारा प्रधानाध्यापक को बच्चो और अध्यापकों के सामने  पीटा गया ,जिससे प्रधानाध्यापक को काफी चोटे आई है । प्रतिनिधिमंडल के द्वारा मांग की गई कि  अधिकांशतः एमडीएम संचालन ग्राम प्रधान के द्वारा ही होता है , कुछ विद्यालयों में एमडीएम बनवाने में अनियमितता होती है और इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक करता है तो  स्थानीय होने के कारण ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक के साथ विवाद करते है , ऐसी दशा में जनपद में प्रधानाध्यापको को एमडीएम खाते से मुक्त कर दिया जाय, जिससे शिक्षक विवादमुक्त होकर शिक्षण कार्य कर सके । साथ ही साथ मांग की गई कि जहा एमडीएम ग्राम प्रधान बनवाते है , वहा का सारा लेखा जोखा ग्राम प्रधान ही रखते है ,ऐसी दशा में एमडीएम खाते की ऑडिट प्रधानाध्यापक की बजाय ग्राम प्रधान से कराया जाय, शिक्षको पर दबाव न बनाया जाय ।

प्रतिनिधिमंडल में रविचंद्र यादव,वीरेंद्र प्रताप सिंह, लालसाहब यादव, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, सुनील यादव, प्रशांत मिश्र, देशबंधु, अनिलदीप चौधरी, विमल यादव, विक्रम प्रकाश,  राकेश,धर्मेंद्र यादव,रणंजय सिंह, अरुण सिंह, राकेश पांडेय,पवन सिंह,गौरव सिंह,रजनीश सिंह,सुनील कुमार,जितेंद्र यादव,विष्णु तिवारी,दीपक सिंह, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

Related

जौनपुर 1874305020575029575

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item