प्रधान द्वारा की गई शिक्षक की पिटाई का मामला पकड़ा तूल, डीएम से मिले शिक्षक
शाहगंज विकास क्षेत्र के मुडैला ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय चक इमाम अली में ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानाध्यापक को मारने पीटने की घटना के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय चक इमाम अली में ग्राम प्रधान के द्वारा लगातार एमडीएम खाने वाले बच्चो की वास्तविक संख्या से अधिक संख्या बढ़ाकर एमडीएम पंजिका पर अंकित करने का दबाव बनाया जा रहा था ,जिसको मना करने पर ग्राम प्रधान के द्वारा प्रधानाध्यापक को बच्चो और अध्यापकों के सामने पीटा गया ,जिससे प्रधानाध्यापक को काफी चोटे आई है । प्रतिनिधिमंडल के द्वारा मांग की गई कि अधिकांशतः एमडीएम संचालन ग्राम प्रधान के द्वारा ही होता है , कुछ विद्यालयों में एमडीएम बनवाने में अनियमितता होती है और इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक करता है तो स्थानीय होने के कारण ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक के साथ विवाद करते है , ऐसी दशा में जनपद में प्रधानाध्यापको को एमडीएम खाते से मुक्त कर दिया जाय, जिससे शिक्षक विवादमुक्त होकर शिक्षण कार्य कर सके । साथ ही साथ मांग की गई कि जहा एमडीएम ग्राम प्रधान बनवाते है , वहा का सारा लेखा जोखा ग्राम प्रधान ही रखते है ,ऐसी दशा में एमडीएम खाते की ऑडिट प्रधानाध्यापक की बजाय ग्राम प्रधान से कराया जाय, शिक्षको पर दबाव न बनाया जाय ।