नाथूपुर गांव का डीसी मनरेगा ने की जांच
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_786.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नाथूपुर गांव में मंगलवार को डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह ने जांच कर सही जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नाथूपुर में बन रहे अमृत सरोवर का जांच किया। उसके बगल में कुछ ग्राम समाज बंजर की जमीन है।
कुछ खेल के मैदान के नाम से उसको मनरेगा के काम के तहत उसका विकास कराया जाएगा, ताकि बच्चो को खेलने के लिए उचित स्थान मिले। स्टीमेट बनाकर उसका काम कराया जाएगा। बगल में कुछ बंजर की जमीन है। जो गहरी है, उसको तालाब के रूप में विकसित करेंगे। जल संरक्षण भी एक महत्वपूर्ण कार्य है, ताकि पानी एक जगह इकट्ठा हो सके। तालाब को पक्का कराएंगे। उसके बाद नाली में जाय। पंचायत भवन अच्छा बना है, उसमें अभी और संसाधन लगाने की जरूरत है इंटरनेट, कम्प्यूटर, ताकि गांव वालों इसका लाभ मिल सके जो 15 दिन के अंदर लग जायेगा। इस अवसर पर राणारण विजय सिंह, दीपक मिश्रा, तेज बहादुर, राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।