पशु तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, तीन तस्कर भेजे गए जेल
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_771.html
सिकरारा: जिले की सिकरारा पुलिस ने रविवार की सुबह दूदौली नहर पुलिया के समीप पिकअप पर लदे मवेशियों संग तीन पशु तस्कर को पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया। पशु तस्कर मवेशियों को वध के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने गिरप्तार पशु तस्कर को कागजी कार्रवाही कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
सिकरारा थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह में सूचना मिली की पशु तस्कर पिकअप पर मवेशियों को लादकर वध के लिए ले जा रहे है। सूचना पर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक मो०सैफ,संजय कुमार,हेड कांस्टेबल अरुण यादव,अजय दुबे, तेजकुमार,सिपाही,हर्षनाथ यादव,अंकित सिंह,शिवांशु ओझा,ने संयुक्त रूप से दुदौलि नहर पुलिया के समीप पशु तस्कर का इंतजार करने लगे। तभी पशु तस्कर वध के लिए मवेशियों को पिकअप से ले जा रहा था। मौके से पुलिस ने पशु तस्कर असलम अली पुत्र दरोगा निवासी जन्सो बड़ई थाना अलीनगर चंदौली, आनंद सिंह पुत्र अखिलेश सिंह ,गोलू यादव पुत्र संतोष यादव निवासी लौंदा थाना अलीनगर चंदौली, पिकअप पर लदे 3 जिंदा बैल 1 गाय सहित एक बंदूक व जिंदा कारतूस, मवेशियों को बरामद कर पशु क्रूरता में केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।वहीं पुलिस ने बताया कि ये बहुत शातिर अपराधी है इन सब के ऊपर पहले से कई थानों में पशु क्रूरता के केश दर्ज है,ये संगठित अपराध करते है ।