सपा प्रत्याशी ने झोकी पूरी ताकत, कई वार्डो में किया प्रचार
जनसंपर्क के दौरान अपील करते हुए कहा जनता के अपार जनसमर्थन जिस तरह आज समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। जनता हमारा चुनाव स्वयं लड़ रही हैं जनता ने मन बनाया है इस बार परिवर्तन करेंगी भाजपा सरकार ने जीस तरह लोकतंत्र को खत्म कर रही हैं। झूठे वादे करना ही उनकी आदत बन गयी है नगरपालिका क्षेत्र में चारों तरफ कोई भी गली ऐसा नहीं है जहां साफ सफाई दिखाई देता हो । चारों तरफ गंदगी के अंबार है टूटी-फूटी सड़कें बजबजाती नालिया ही 20 साल का विकास दिख रही है। इन सब सम्स्याओं पर न कभी भाजपा सरकार ने ध्यान दिया न ही यहां के अध्यक्ष ने जनता ने सबको देखा है किसी के बहकावें में नहीं आयेगी भाजपा इस चुनाव में किसी स्तर तक गिर सकती हैं जनता को सावधान रहना होगा इनके किसी भी बहकावे में नहीं आना है बीजेपी को चारों खाने चित्त करने के लिए नगरपालिक की जनता ने मन बना लिया है। समाजवादी पार्टी को हर जाति हर धर्म के लोग इस बार मतदान करने जा रहे है निश्चित रूप इस बार 20 साल का भ्रष्टाचार खत्म होगा ।