अधिवक्ता ने पूर्व तहसीलदार की राजस्व परिषद में दर्ज करायी शिकायत
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_75.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील अधिवक्ता विनय प्रिय पांडेय ने पूर्व तहसीलदार सुदर्शन कुमार के खिलाफ राजस्व परिषद में शिकायत की है। न्यायालय के कई मुकदमें में अवैधानिक तरीके से आदेश पारित किये जाने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ.प्र.टी के शिबु ने अधिवक्ता द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर एवं जांच आख्या परिषद व शिकायत कर्ता को तत्काल उप्लब्ध कराने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि प्रकरण में तहसीलदार के विरुद्ध कोई तथ्य प्रकाश में आता है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या परिषद को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। अपने कार्यकाल में विवादों में रहे तहसीलदार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं जो तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है।