पत्रकार पर गोलियां चलाकर हत्या का प्रयास करने का एक आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_713.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मण्डी के पास एक निजी चैनल के कार्यालय पर धावा बोलकर पत्रकार को गोली मारने के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी वारदात के दो माह बार पुलिस चंगुल में आया है।
मालूम हो कि बीते 26 फरवरी की शाम करीब छह बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मण्डी पास स्थिति एक कार्यालय चढ़कर इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार देवेन्द्र खरे को गोली मारकर फरार हो गये थे संयोग अच्छा था कि गोली पत्रकार के मोबाइल पर लगी थी जिसके कारण हाथ की अंगुल व पेट पर हल्की चोटे आयी थी। इस सनसनी खेज वारदता से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी थी। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने हमलावरो की शिनाख्त करके एक आरोपी करीब एक माह पूर्व गिरफ्तार की थी तथा दूसरा आरोपी आनन्द यादव उर्फ भुलेश पुत्र राजकुमार निवासी कुद्दुपुर खीरी थाना लाइनबाजार को आज रसैना तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।