राष्ट्रीय समाचार पत्र 'उम्मीद आफ पब्लिक' ने चौथे वर्ष में किया प्रवेश
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_71.html
जौनपुर। जौनपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं भारत सरकार से मान्यताप्राप्त 'उम्मीद आफ पब्लिक' का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया जहां उपस्थित तमाम हस्तियों ने समाचार पत्र के सम्पादक शुभांशू जायसवाल को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। नगर के शेषपुर स्थित प्रधान कार्यालय पर मुख्य अतिथि समाजसेविका मुन्नी देवी ने कहा कि समाचार पत्र 'उम्मीद आफ पब्लिक' बहुत कम समय में ही लोगों की दिलो—दिमाग में छा गया है। निश्चित ही यह आने वाले दिनों में जौनपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर देश के विभिन्न जनपदों में अपनी पहचान बना लेगा। इसी क्रम में जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, सपा नेता श्रवण जायसवाल, साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल, दिल्ली से आये दीपक राय, दैनिक मान्यवर के स्थानीय सम्पादक प्रकाश चन्द्र शुक्ला, दैनिक भाष्कर के ब्यूरो चीफ दिलीप शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान आये लोगों का स्वागत वैभव जायसवाल एवं योगेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र प्रजापति, विवेक वर्मा, सूरज जायसवाल, प्रियांशू जायसवाल, विक्रम निषाद, आदर्श प्रजापति सहित अन्य लोगों का योगदान रहा। इस अवसर पर अजय पाण्डेय, रमेश चन्द्र यादव, विपिन सैनी, राहुल प्रजापति, कृष्ण मुरारी मिश्रा, निखिल सिंह, मनसिज पाण्डेय, सुशीला जायसवाल, विदिशा जायसवाल, पम्मी जायसवाल, बिप्पी जायसवाल, सोनी जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, तेजवी जायसवाल, तेजस जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में तेजस टूडे परिवार के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।