बोली माया टण्डन कोई नही है टक्कर में, पत्रकारो के सवालो का बेबाकी से दी जवाब
आपको बताते चले कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर 22 वर्षो से टण्डन परिवार का कब्जा है। एक बार फिर चुनाव में माया दिनेश टण्डन हाथी पर सवार होकर मैदान में उतरी है। रविवार को उन्होने अपने पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन की अगुवाई में अपने समर्थको के साथ कलेक्टेट परिसर में पहुंचकर नामाकंन किया।
पत्रकारो से बातचीत करते हुए माया टण्डन ने अपने कार्यकाल में कराये गये कार्यो को गिनाई। उन्होने बताया कि मेरे कार्यकाल में 132 करोड़ 91 लाख 42 हजार रूपये की लागत से विभिन्न कार्य कराया गया जिसमें मुख्य रूप से गोमती नदी के घाटो का सौदर्यीकरण, तलाबो का कायाकल्प,अत्योष्टि स्थल का सुधार, ओपेन जिम स्थापना हुआ है। इसके अलावा कई अच्छा कार्य किया गया है।
शहर की बदहाल सड़क नाली के सवाल पर माया टण्डन पूरी बेबाकी के साथ जवाब देते हुए कहा कि सड़क बनती रही टूटती रही जिसके कारण मेरा कार्य नही दिख रहा है। हम सड़क बनाते रहे उधर सीवर लाइन बिछाने, पाइप लाइन और गैस पाइप लाइन डालने के लिए खोद दी गयी।
इस मौके पर सोमेश्वर केशरवानी, चेतन टण्डन, अंशुल टण्डन, अर्स टण्डन,अमित टण्डन, आत्माराम यादव, रामकुमार साहू,विभा कपूर, नीरू खन्ना,विभा कपूर, शुभ कपूर, शुधाशूं मिश्रा,संतोष अग्रहरि,आशीष कबीर,भइया लाल चौहान, शिखर टण्डन,सुधीर सिंह,राहुल कपूर,सुरज खत्री, अरूण कपूर,प्रमोद दादा, प्रमोद निषाद और सुरेश श्रीवास्तव के अलावा काफी लोग मौजूद रहे।
एक बार फिर माया टंडन
जवाब देंहटाएं