भू—माफियाओं पर जमीन निर्माण कर कब्जाने का आरोप

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव में भू—माफिया दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों से लिखित कर मदद की गुहार लगाई है। 

दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार शाहगंज तहसील के अरगूपुर कला गांव में गाटा संख्या 2644 नम्बर की जमीन है जिसका मामला शाहगंज तहसील में तहसीलदार कहां चल रहा है। इसके पीछे का कारण है वरासत के दौरान रामनयन पुत्र अदालती यादव का नाम नामांतरण में छूट गया था जिसके लिए उन्होंने नाम अंकित करवाने के लिए शाहगंज तहसील में तहसीलदार और सक्षम अधिकारियों के यहां अपील कया लेकिन इसी दौरान आरोप है कि पड़ोसी  जो भू-माफिया एवं दबंग किस्म के लोग हैं, लाठी-डंडे हथियार के दम पर उनकी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। इस मामले पर पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन काम रोका नहीं गया जिसके बाद रामनयन ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव से लिखित प्रार्थना पत्र देकर कया। साथ ही दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने को लेकर रोकने की मांग किया। राम नयन ने कहा कि दबंग लोग उनके जमीन पर जबरदस्ती निर्माण करा रहे हैं। अगर निर्माण नहीं रोका गया तो हम जिला मुख्यालय पर धरना के लिए बाध्य होंगे।

Related

जौनपुर 8997484919870826661

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item