इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने देश की तरक्की के लिए मांगी दुआ
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_65.html
जलालपुर। कस्बे में स्थित ईदगाह खुदा बक्श में आयोजित इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी। रविवार को मोहम्मद मुस्ताक के द्वारा दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सैकड़ो रोजेदार शामिल हुए और मग़रिब के अजान के बाद रोज़ा खोला। नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने देश व दुनिया में अमन, शांति भाईचारा कायम रखने के साथ -साथ देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी । इफ्तार पार्टी में हाफिज आजाद, हाफिज फैज,कादरी साहब,आजाद, नौसाद, इस्तियाक,इमरान, सलीम,आरिफ, जहीर, बाबू सलीम,दिलशाद, इमामुल हक,रियाज आदि लोग सामिल थे।