डीएम - एसपी ने किया मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_646.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा तहसील केराकत में नामांकन पत्रों की जांच के कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके उपरांत अधिकारियों ने पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत में बने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी केराकत को निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, शौचालय, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रहें।
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी केराकत से पुलिस के द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी केराकत, क्षेत्राधिकारी केराकत, कोतवाली प्रभारी केराकत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी केराकत से पुलिस के द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी केराकत, क्षेत्राधिकारी केराकत, कोतवाली प्रभारी केराकत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।