रजा अली खान ने इंटर में किया टॉप
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_643.html
जौनपुर। नगर के रज़ा डीएम शिया इण्टर कालेज के छात्र रज़ा अली ख़ान ने कॉलेज का मान बढ़ा दिया। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने बताया कि रजा अली खान ने इंटर में 500 में 474 अंक हासिल करके जौनपुर की टाप 10 की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इसके साथ ही उसने अपने परिवार सहित कॉलेज परिवार का मान बढ़ा दिया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। डा. नजर ने बताया कि मात्र 4 अंक से यूपी के टॉप 10 से चुके श्री खान के पिता अध्यापक हैं जो नौपेड़वा क्षेत्र के रन्नो गांव के निवासी हैं।