काफी ठोकर खाने के बाद चुना स्वयं का रास्ता, मिली सफलता
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_642.html
जौनपुर। जनपद के मल्हनी क्षेत्र के भैंसनी गांव निवासी एक युवक ने अपना गाना लिखा जिसकी इच्छा थी कि यह गाना खुद सुपर स्टार पवन सिंह गाये लेकिन उसका सपना साकार नहीं हुआ। उक्त जिज्ञासु युवक का नाम मुकेश मस्ताना है जिसने बताया कि वह जो गाना लिखा था, कोशिश रही कि यह गाना पवन सिंह गायें जिनसे मिलने के लिए 3 साल तक कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले और न ही मैं उनके पास पहुँच पाया।
मस्ताना ने कहा कि पवन को हम अपना गुरु मानता है। शुरू से इच्छा थी कि यह गाना पवन जी अपने आवाज में गाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शायद ईश्वर की यही इच्छा रही होगी।फिलहाल हमने गाना लिखकर कंपोज किया जिसके बोल थे शराबी बना डाला। मस्ताना ने बताया कि मैं मुंबई आया और अलग—अलग प्रोड्यूसर, डारेक्टर आदि के दरवाजे को खटखटाया लेकिन कोई नहीं सुना। अचानक हमारी मुलाकात आरएसआर प्रोटेक्शन हेड और डिजिटल मैनेजर राजन विश्वकर्मा से हुई जिनसे हमने अपनी सारी दास्तान सुनाई।उन्होंने मेरे गाने को पसन्द किया और अभिषेक मोराट म्यूजिक के प्रोड्यूसर ने इस गाने को अपनी पूरी टीम के साथ वीडियो के साथ शूट किया। खुद मैंने इस गाने को गाया जो आज शोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Abhishek thorat music new Sharabi song Mukesh Mastana superhit song
जवाब देंहटाएंAbhishek thorat music channel
जवाब देंहटाएं