दिव्यांगजनों को पुनर्वासित करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित

जौनपुर। नगर के रासमण्डल स्थित रचना शिक्षक-प्रशिक्षण केंद्र (ब्रांच आईआईडी) की तरफ से दिव्यांगता पर जन जागरूकता अभियान (कारण, रोकथाम, शिक्षण-प्रशिक्षण एवं पुनर्वास) के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन हरखपुर स्थित अशोक इण्टर कालेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य डा. ओम प्रकाश शाही रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने दिव्यांगता होने के प्रमुख तीन कारणों का वर्णन किया। इसी क्रम में दिव्यांगता की रोकथाम के बारे में प्रवक्ता सचिन कुमार यादव ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने दिव्यांगों के शिक्षण-प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगता पुनर्वास व विशेष शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांग मानव जनशक्ति की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है तथा इन बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण एवं पुनर्वास को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार भी दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम को अध्यापक डा. जितेन्द्र कुमार मौर्य, अनामिका, मनोरमा आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर कालेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7311763295721449971

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item