हनुमान जयंती व चैत्र पूर्णिमा श्री माँ शारदा शक्तिपीठ के प्रांगण में धूम-धाम से मनाई गई
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_62.html
जौनपुर। चरण शरण में आयें के, धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो, हे महा वीर हनुमान। हनुमान जयंती के अवसर पर में श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) के प्रांगण में स्थित जौनपुर प्राचीनतम् हनुमान मंदिरों में से एक में प्रातः काल से हनुमान जी का श्रृंगार-पूजन किया गया। महिलाओं द्वारा सुन्दर काण्ड पढ़ा गया। जयंती पर हरे कृष्णा हरे राम का जाप वादन के साथ किया। संकटमोचन प्रभू श्री हनुमान जी की कृपा व संकट से मुक्ति पाने हेतु भक्तजनों का तांता लगा रहा। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया गया। दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया। भक्तों के लिए कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्टी सत्यप्रकाश, रविकान्त जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, सुशील जायसवाल, रोहित जायसवाल व पुजारीगण एवं नगर के अन्य सम्मानित लोग उपस्थीत हुए।
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली देते सुख, करते सब भक्तों की भली राम-राम हरपल वो करते जाप हैं। सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं इस दिन हनुमान भक्त से बजरंगबली की कृपा हम सब पर बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। हनुमान जयंती के दिन सिंदूर और चमेली के तेल से एक कागज पर स्वस्तिक बनाएं और पूजा करे। पूजा करने के बाद इस कागज को तिजोरी या फिर जहां धन रखते हों, उस स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।