निहारिका यदुवंशी को पहले ही प्रयास में मिली नेट में सफलता
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_619.html
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकडीपुर ननिहाल में रहने वाली निहारिका यदुवंशी को पहले ही प्रयास में ऐसी नेट में सफलता मिली है।
बता दें कि कृषि विभाग में तैनात प्रधान सहायक कृष्ण कुमार यादव की बेटी निहारिका यदुवंशी चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर से पर्यावरण विज्ञान से पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। इसी दौरान उन्होंने नेट की परीक्षा दी। नेट की परीक्षा मे पहले ही प्रयास में ही सफलता हासिल की। निहारिका के सफल होने पर परिजनों में खुशी का माहौल बन गया। निहारिका का कहना है कि आगे भी मेरा और लक्ष्य है, अभी पढ़ाई जारी रहेगी और लोग शॉर्टकट छोङे। मेहनत से तैयारी करें। जिससे सफलता मिलेगी। निहारिका का परिवार थाना खुटहन क्षेत्र के रसूलपुर गांव की मूल निवासी है लेकिन इसकी शिक्षा दीक्षा ननिहाल से ही हुई थी।