तरावीह में कुरआन मुकम्मल होने पर मुल्क में अमन शांति के लिए हुई दुआ
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_59.html
मछलीशहर :रमजान का मुबारक बरकत वाला महीना शुरू होते ही तमाम मुसलमान खुशी से झूम उठते हैं और रोजा ,नमाज , तरावीह,तिलावत जिक्र इबादत में मशगूल हो जाते हैं ।
इसी क्रम में मछलीशहर नगर के सराय वाली मस्जिद में आज तरावीह की नमाज में कुरआन मुकम्मल मुफ्ती हाफिज शोएब फैज़ाबाद ने किया , मुफ्ती साहब ने जनपद के मदरसा जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा जौनपुर से हिफ्ज की पढ़ाई की और मुफ्ती का कोर्स देवबंद से किया है ।आज मुफ्ती साहब द्वारा रमजान के पहला अशरा 10 वा रोजा को तरावीह मुकम्मल किया गया । और इस्लाम की रोशनी में बयान भी किया। इस मौके पर सदर इरशाद अहमद, नायब सदर शकील अहमद अंसारी, मुतवल्ली डॉ असजद सिद्दीकी, ज्वाइंट सेक्रेट्री जुबेर अहमद , खाजिन मास्टर रेहान, चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ,कौसर रब्बानी, फराज खान,सद्दाम हुसैन ,नसीर अहमद खान, शमशुल इस्लाम ,शकील अहमद एजाज फारूकी ,फहद ,मोहम्मद अली, हाफिज माज, हाफिज सिद्धिक, मुमताज फारूकी ,सलाम आदि लोग उपस्थित रहे।