पुलिस मुठभेड़ में एक असलहा तस्कर गिरफ्तार, चार कट्टा ,कारतूस बरामद

जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस ने एक असलहा तस्कर को मुठभेड़ दरम्यान गिरफ्तार किया है। दोनो तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश को गोली लगी है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गये आरोपी की तलासी में उसके पास चार कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, दो खोखा और एक बाइक बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश बलिया जनपद का रहने वाले है उसके खिलाफ बलिया, मऊ और जौनपुर में कुल 13 अपराधिक मुकदमें दर्ज है। 

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 1 शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदलापुर पुलिस टीम द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान,तलाश वांछित अभियुक्त व अवैध वाहन की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा थाना बदलापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर अपराधी जो अवैध असलहो का व्यापार करते है,आज बटाऊबीर शाहपुर की तरफ से अबैध असलहो की ब़डी खेप लेकर कहीं सप्लाई करने की नियत से आ रहे है, यदि जल्दी किया जाय तो उनको पकड़ा जा सकते है। इस सूचना पर प्र0नि0 बदलापुर द्वारा पुलिस टीम तैयार कर बदलापुर -शाहगंज रोड पर स्थित सरोखनपुर हाईवे अन्डर पास पुलिया के पास सघन चेकिंग लगायी गयी ,चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल तेज गति से आती दिखायी पड़ी। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया जाने पर उक्त अपराधियो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही से अभियुक्त संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ भोदू पुत्र रविकान्त सिंह नि0 जजौली थाना भीमपूरा जनपद बलिया गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 04 तमन्चा .315 बोर व 03 जिन्दा कारतुस .315 बोर , 02 खोखा कारतुस .315 बोर, 01 मिस कारतूस .315 बोर और 01 मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो बरंग काली बिना नम्बर प्लेट तथा जामा तलाशी से नगद 1460 रूपया बरामद हुआ तथा एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related

जौनपुर 4179679563810027057

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item