चोरी का प्रयास करने वाले आरोपित का हुआ चालान
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_57.html
खेतासराय(जौनपुर) शाहगंज कोतवाली के इमरानगंज के भरौली मोड़ पर स्तिथ शिक्षण संस्था अल्फारुक एकेडमी के कैम्पस की मस्ज़िद से बीते दिनों चोरी का प्रयास करते समय गिरफ्तार आरोपित का गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया । चोरी प्रकरण का संज्ञान डीजीपी कार्यालय को होने की वजह से पुलिस प्रशासन हरक़त में आ गया था ।
दरअसल बीते मंगलवार की शाम एक चोर उक्त स्कूल के मस्ज़िद की बिल्डिंग में घुस गया । संस्थान के प्रबन्धक डॉ फखरुद्दीन रोजा इफ्तार के पश्चात अपने गांव पारकमाल आये हुए थे । वापस आये तो एक संदिग्ध वहा तार, बल्ब, टोटी को समेट कर ले जाने का प्रयास कर रहा था । मौके पर पहुँची पुलिस ने मय सामान समेत उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई । पूछताछ उसकी पहचान अफज़ल अहमद पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी राजापुर दीदारगंज के रूप में हुई । उधर मामले का संज्ञान डीजीपी कार्यालय को दिये जाने की वजह से कोतवाली पुलिस में हड़कम्प मच गया ।
जौनपुर पुलिस ने ट्वीटर हैंडल पर गिरफ्तारी का पुष्टि करते हुए बताया कि वादी मो शारिक जईंम की तहरीर आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय भेजने की बात कही ।