जुलाई तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करायें: डा. राकेश
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_569.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर डायट प्राचार्य डा० राकेश सिंह की अध्यक्षता में सारगर्भित बैठक हुई जहां न्याय पंचायतवार संकुलों से समीक्षा की गई। न्याय पंचायत में होने वाली बैठकों में होने वाले प्रयास को शंकुल द्वारा पटल पर रखा गया।इस मौके पर प्राचार्य डा० राकेश सिंह ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं, निरंतर प्रयास से मिलती है। हमें जुलाई तक विद्यालय को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराना है। प्रिन्ट रिच मैटेरियल, पठन सामग्री, संदर्शिका का समुचित प्रयोग कर नौनिहालों के अधिगम स्तर को बढ़ाकर जुलाई तक निपुण बनायें। अच्छे परिणाम देने वाले संकुलों की प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई। अंत में प्राचार्य द्वारा निपुण शपथ दिलाई गई।
बैठक में एसआरजी अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, अजय मौर्य, एआरपी सुजीत कुमार, रत्नेश सिंह, अजय मौर्य, संकुल अखिलेश कुमार, अशोक कुमार, मो. मुस्तफा, अखिलेश कुमार, मदन सरोज, बुद्धिराम, राम बहाल, रेनु गुप्ता, प्रदीप सहित सभी संकुल उपस्थित थे। अन्त में एआरपी प्रशांत मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक में एसआरजी अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, अजय मौर्य, एआरपी सुजीत कुमार, रत्नेश सिंह, अजय मौर्य, संकुल अखिलेश कुमार, अशोक कुमार, मो. मुस्तफा, अखिलेश कुमार, मदन सरोज, बुद्धिराम, राम बहाल, रेनु गुप्ता, प्रदीप सहित सभी संकुल उपस्थित थे। अन्त में एआरपी प्रशांत मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।