राम मन्दिर शाखा का धार्मिक यात्रा सम्पन्न

 जौनपुर। राम मंदिर शाखा गूलर घाट के नगर संचालक धर्मवीर द्वारा नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। सभी स्वयंसेवक धार्मिक यात्रा साहसिक यात्रा में 35 मोटरसाइकिल द्वारा सिकरारा से ओजीसी महावीर धाम दर्शन किया गया। सभी लोग सामूहिक बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

मंदिर प्रांगण में मुख्य शिक्षक अतुल जायसवाल द्वारा सभी को हनुमान चालीसा का पुस्तक दिया गया। एक हनुमान जी का चित्र दिया गया। वहां से शिव मंदिर जाकर दिव्य भोजन प्रसाद की व्यवस्था आनंद जायसवाल एवं बौद्धिक प्रमुख सुरेश खंड संचालक जी द्वारा किया गया। सामूहिक में सभी स्वयंसेवक बंद बैठकर प्रसाद ग्रहण किये। शाखा कारवां मानिकचंद सेठ ने कहा कि राम मंदिर शाखा समय-समय पर साहसिक धार्मिक स्थल पर यात्रा किया करता है।
इस अवसर पर नगर कुटुंब प्रबोधन संतोष श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह, गट नायक अजय गुप्ता, गढ़ शिक्षक राकेश जी, अरुण अग्रहरी, शाखा पालक राजेंद्र जी, ध्वज प्रमुख शिवम निषाद, गट नायक हिमांशु, प्रकाश, नगर प्रचारक आलोक जी, प्रदीप निषाद, संदीप जायसवाल, बस्ती प्रमुख मनीष सोनकर, सत्येंद्र अग्रहरि, अतुल सिंह, शरद साहू, अरुण कुमार, संजय कसौधन, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया, संदीप सोनी   सहित तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अंत में मनीष चौरसिया ने सभी धार्मिक यात्रा में जाने वाले स्वयंसेवक बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related

जौनपुर 7965331172778841901

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item