भाजपा ने चलाया घर-घर चलो अभियान
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_537.html
शाहगंज, जौनपुर। निकाय चुनाव के लिए भाजपा के सभी 7 अग्रिम मोर्चे शहरी इलाकों के गली मोहल्लों में पहुंच घर-घर चलो अभियान चलाकर पार्टी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में जुटी हुई है। रीता जायसवाल व संदीप जायसवाल के नेतृत्व में नगर के पश्चिमी कौडिया पक्का पोखरा मोहल्ले में बीजेपी नेताओं ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए लोगों से शाहगंज सीट पर कमल खिलाने के लिए अपील किया। इस अवसर पर संदीप साहू, रवि आर्या, विकास साहू, अमित कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।