जौनपुर की शाही ईदगाह में ईद की नमाज सकुशल संपन्न,मांगी गई अमन की दुआ

जौनपुर । शहर के मछली शहर पड़ाव स्थित ऐतिहासिक शाही ईदगाह में ईद की नमाज हजरत मौलाना अलहाज जाहिद सिद्दीकी की इमामत में सकुशल संपन्न हुई।

नमाज से पूर्व तकरीर करते हुए हजरत मौलाना ने बताया कि यह ईद का दिन बेशुमार खुशियों का दिन है जब अल्लाह का बंदा पूरे 1 महीने के रोजे मुकम्मल कर लेता है तो अल्लाह अपने फरिश्तों के जरिए बंदों पर रहमते बरसाते हैं ,आज मांगी हुई हर दुआ कबूल होती है, उन्होंने लोगों को हर हराम चीज से बचने और सही रोजी की तलाश कर अपना जीवन यापन सादगी से बिताने के लिए हिदायत दी।
वही ऐतिहासिक शाही ईदगाह में  लगभग 25, हजार लोगों ने एक साथ नमाज अदा की ,
इससे पहले हजरत मौलाना ताज, मौलाना अशफाक ने भी अपनी तकदीर के जरिए लोगों को एकजुट रहने वह आपस में अमन व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
नमाज के बाद दुआ में पूरे देश दुनिया में अमन व अमान के लिए दुआएं की गई।
इस मौके पर ईदगाह कमेटी के सदर मिर्जा दावर बैग ,सेक्रेटरी मो शोएब खान,नेयाज ताहिर शेखू,रियाजुल हक़, हाजी इमरान, ताज मोहम्मद, अबूजर अंसारी,हफीज शाह,आदि लोग मौजूद रहे ,नमाज के बाद अलहाज शाबीर कुरेशी ने गुलाब का फूल नमाजियों को देकर अमन का पैगाम देने का संदेश दिया,वहीं शाही ईदगाह के बाहर जिला के उच्च अधिकारियों सहित प्रशासन के तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 411743638659295626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item