चिलचिलाती धूप से प्रभावित हो रही ग्रामीण इलाकों की दिनचर्या
ग्रामीण इलाकों में गेहूं की कटाई और मड़ाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। गेहूं की कटाई और मड़ाई के लिए लोग सुबह तड़के या फिर देर शाम को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रहे हैं। सुबह दस बजे के बाद गर्म हवाओं के चलने का सिलसिला जारी हो जा रहा है जो शाम तक जारी रह रहा है। तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए लोग खेती के कार्यों को सुबह- शाम निपटाने को प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं।
इस समय गेहूं की मड़ाई के साथ सबसे कठिन काम भूसे की ढुलाई करना है। भूसे की ढुलाई लोग धूप तेज होने पर बन्द कर देते हैं।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान समयनाथ तिवारी कहते हैं कि वह भूसे की ढुलाई देर शाम को ही करके दो दिन पहले ही निबटा दिये अच्छी चांदनी रात होने से कोई दिक्कत नहीं हुई।दिन की तेज धूप से बचना आसान हो गया।