छोटीलाइन इमामबाड़े में रोजा इफ्तार कल
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_521.html
जौनपुर। कदम रसूल छोटीलाइन इमामबाड़ा भंडारी स्टेशन के पीछे 16 अप्रैल रविवार को पंजतनी कमेटी द्वारा मजलिसे अजा व रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन होगा। अध्यक्ष शाहिद मेंहदी ने बताया कि शाम 5 बजे मजलिस को मौलाना मनाजिर हसनैन खान खेताब करेगें। मगरिब की नमाज के बाद रोजा इफ्तार किया जायेगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील की है।