इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_510.html
जलालपुर। क्षेत्र के महिमापुर गांव में बृहस्पतिवार को सहयोग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। दावत-ए-इफ्तार में गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली और सैकड़ों की संख्या में हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने एक साथ इफ्तार का लुत्फ उठाया।
उपस्थित लोगों ने इफ्तार पार्टी की खूब प्रशंसा की। इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज़ उनके अवास पर ही हाफिज आजाद द्वारा पढ़ाई गई और मुल्क में अमन और शान्ति के लिए दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से महिमापुर गांव के पूर्व प्रधान संकठ गुप्ता , मीरू अहमद, रतन लाल मौर्या, मंसूर अली , मौहम्मद इमरान , मो. इनाम , भुल्लन भारती, राजेंद्र प्रसाद , दिलशाद , मो. आरिफ, अनीता मौर्या, मुग्ना देवी, सरोजा, ज़रूरन, सोनू, नियाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।