ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने अहिप परिवार से की शिष्टाचार भेंट
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_509.html
जौनपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवध नारायण तिवारी ने सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांतीय महामंत्री तरुन शुक्ला से दीवानी न्यायालय मार्ग पर पर अनौपचारिक मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने श्री तिवारी ने श्री शुक्ला सहित परिषद के लगभग सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट किया।
साथ ही परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद में ही भगवान परशुराम की एक मूर्ति का अनावरण करना एवं यमदग्नि ऋषि के तपोस्थली पर सुंदरीकरण कराना हम सभी का लक्ष्य एवं दायित्व है।
इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, पवन राय जिला महामंत्री, अरुण दुबे, कमलापत तिवारी, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, सत्येंद्र तिवारी, संतोष कुमार, विवेक कुमार, अमित मिश्रा, गोलू सिंह, सचिन त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।