भाजपा, सपा के दावेदारो को पार्टी से हरी झण्डी मिलने का इंतजार, टण्डन ने सम्भाला पत्नी के चुनाव प्रचार की कमान
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_506.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए नामाकंन के तीसरे दिन पर्चा बेचा गया तथा नौ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा हलांकि अभी किसी बड़ी पार्टी के प्रत्याशियों ने नामाकंन नही किया। जौनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बसपा ने निर्वमान अध्यक्ष माया दिनेश टण्डन को पुनः मैदान में उतारा है। माया टण्डन 15 अप्रैल को पर्चा भरेगी।
बसपा को छोड़कर भाजपा, सपा समेत अन्य पार्टियों ने अपना पत्ता नही खोला है जिसके कारण अभी चुनावी माहौल रंग नही पकड़ पायी है। उधर बसपा प्रत्याशी माया टण्डन के पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने चुनाव प्रचार की कमान सम्भाल लिया है। गुरूवार की सुबह भारी समर्थको से साथ कलीचाबाद वार्ड से चुनाव प्रचार का आगाज किया। वे डोर टू डोर जाकर अपने पत्नी के लिए जनता का आर्शीवाद मांगा। उधर भाजपा व सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दावेदार टिकट मिलने की आस देख रहे है। सभी दावेदारो पर्चा खरीद लिया है तथा चुनाव मैदान में कुदने के लिए ब्लू पिं्रट भी तैयार कर रखा है बस उसे पार्टी से हरी झण्डी मिलने की दरकार है।