भाविप ने राहगीरों के लिये लगाया नि:शुल्क शीतल प्याऊ
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_483.html
जौनपुर। भीषण गर्मी को देखते हुये भारत विकास परिषद के जनपद शाखाध्यक्ष शिव कुमार ने कई लोगों के सहयोग से प्यास से व्याकुल राहगीरों के लिये शीतल प्याऊ की व्यवस्था किया। इसी क्रम में गौतम सोनी ने अतुल सिंह के सिटी स्टेशन के पास स्थित आवास के समीप बेजुबान पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था किया। साथ ही कहा गया कि अभी कई अन्य जगह भी शीतल प्याऊ की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर दिलीप जायसवाल, भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरी, सतेंद्र अग्रहरी, शरद साहू, दिवाकर गुप्ता, रतन सेठ, संतोष अग्रहरी, रेखा गुप्ता, रूद्र गुप्ता, रोहन श्रीवास्तव, सचिव पंकज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।