छोटे बच्चों को दिया जा रहा स्कैटिंग का प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_48.html
जौनपुर। जौनपुर स्केटिंग एकेडमी टीडी कालेज रोड पर विजयराज यादव के नेतृत्व में चलती है। बच्चों का प्रशिक्षण उनके द्वारा रोडवेज से कचहरी रोड, गांधी तिराहा, खरका तक चलती है। छोटे—छोटे बच्चों को स्केटिंग करते देखकर लोगों सराहना की जा रही है। बता दें कि एकेडमी के प्रशिक्षक विजयराज यादव राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक स्केटिंग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां 3 से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कैटिंग की ट्रेनिंग हमारे यहां दी जाती है। इस अवसर पर तमाम अन्य लोगों की उपस्थिति रही।