भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च करके जनता को दिया यह संदेश
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_455.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल सम्पन्न कराने व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए आज भारी पुलिस बल ने नगर उत्तरी इलाके में भ्रमण किया। इस दरम्यान जनता को संदेश दिया गया कि आप लोग शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव भागीदारी करे यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर , सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली, थाना जाफराबाद, पुलिस लाइन, क्यूआरटी, कोबरा मोबाइल तथा पुलिस कार्यालय के भारी पुलिस बल द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद, चांद मेडिकल, शाहगंज पड़ाव, अटाला, ढालगर टोला सुतहट्टी एवं अन्य मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया व सभी से आपस में समन्वय व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई।