हाई टेंशन तार टूटकर गिरा, मजदूर झुलसा
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_45.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित चौकीपुर गांव में मंगलवार को हाई टेंशन तार टूटकर गिरने से एक युवक झुलस गया। लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार चौकीपुर गांव में मंगलवार को खेतों तथा रिहायशी इलाके से गया हाई टेंशन तार अचानक टूटकर गिर गया। तार गिरते समय एक निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहा मजदूर गौरव 21 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी देवचंदपुर चपेट में आकर झुलस गया। तार मजदूर को अपनी चपेट में लेते हुए जमीन पर गिर पड़ा। तुरंत शोर शराबा मचने लगा। छत पर काम कर रहे अन्य मजदूर तथा दैनिक दिनचर्या में लगे लोग इधर—उधर भाग खड़े हुए। लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाई। बिजली कटने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया। तार टूटने की घटना से क्षेत्र के लोगों में भय बना हुआ है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अपील किया कि आबादी क्षेत्र घर के ऊपर गुजर रहे पुराने जर्जर तार से कई बार दुर्घटना हो चुकी है। गर्मी के दिनों में लोड अधिक होने पर जर्जर तार टूटने का डर लगा रहता है। इसे रिहायशी इलाके खेत से हटाकर सड़क किनारे पोल से तार लगाने की मांग किए हैं। इस अवसर पर राजेश सोनकर, बहादुर सोनकर, विदेशी सोनकर, सुमन हरिजन, दिनेश गिरी सहित क्षेत्र की तमाम महिलाएं, पुरुष, बच्चे आदि मौजूद रहे।