आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले सात लोग आशोक टाकिज से गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1.किशन जायसवाल पुत्र प्रेम जायसवाल नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली जौनपुर।
2.शीतल कुमार पुत्र फूलचन्द्र साहू नि0 अबीरगढ थाना कोतवाली जौनपुर।
3.रूपचन्द्र सोनकर पुत्र रामबली सोनकर नि0 चक प्य़ारअली थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4.श्रीप्रकाश यादव पुत्र लालचन्द्र यादव नि-0 रसूलाबाद थाना कोतवाली जौनपुर।
5.राजकुमार सोनी पुत्र स्व0 लालचन्द्र नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली जौनपुर।
6.अबू राफे उर्फ शिबू पुत्र मो0 फारूख नि0 मियापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर।
7.अशफाफ अहमद पुत्र स्व0 मुख्तार नि0 रौजा जमाल थाना कोतवाली जौनपुर।
पुलिस मडिया सेल के अनुसार एसपी डा0 अजयपाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुखवीर की सूचना पर बंद पड़े अशोक टाकिज परिसर से सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शहर कोतवाल की सूचना मिला कि अशोक टाकिज में ग्राउण्ड में आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे है तथा मोबाईल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त करके वालेट के माध्यम से पैसों का लेन देन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल ने चौकी प्रभारी सिपाह, चौकी प्रभारी पुरानीबाजार, चौकी प्रभारी भण्डारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अशोक टाकिज के पर दबिस देकर सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। मौके से रजिस्टर,पर्ची, 11 मोबाइल और करीब चालिस हजार रूपये व दो लग्जरी गाड़ी एमजी हेक्टर बरामद हुई।