चकबन्दी को लेकर ग्रामीणों में रोष, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। सिकरारा विकास खंड के कास्तकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को चकबंदी से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू हो गई है जबकि चकबंदी आयुक्त के निर्देशों के अनुसार उक्त गांव को चकबंदी से पृथक कर देना चाहिये। इसके बावजूद कुछ चकबंदी अधिकारी निहित स्वार्थों को लेकर गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू कर दिये हैं। चकबंदी को देखकर कास्तकारों ने रोष प्रकट करते हुए अन्तत: जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी के न रहने पर मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि कुल्हनमऊ गांव में दलबंदी, विकसित और मास्टर प्लान के अन्र्तगत आ गया है। वहां की बेशकीमती जमीन और मुंहमांगी रकम के लिये चकबंदी के जिम्मेदार लोग जुटे हैं। इसी के तहत नगर पालिका परिषद ने 12 एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर लिया है। काश्तकार अशोक यादव के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के दौरान तमाम काश्तकार उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 431735687000383976

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item