जौनपुर के शास्त्री पुल की यातायात व्यवस्था चरमराई
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_429.html
जौनपुर। शास्त्री पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाने के कारण यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। यातायात विभाग पर जाम होने के कारण अफरा—तफरी मची हुई है लेकिन विभाग द्वारा बनाए गए रूट प्लान से नगर के आम जनमानस को उतनी परेशानी नहीं हो रही है जितनी की शाहगंज, केराकत, आजमगढ़, गोरखपुर तक जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बताते चलें कि सद्भावना पुल, चहारसू, किला रोड पर स्थित एक सड़क संगम का रूप धारण कर जाम का केंद्र बन गया जिसमें जाम को छुड़ाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग इस चिलचिलाती धूप में अपने ड्यूटी पर तैनात हैं। जितनी जल्दी शास्त्री पुल निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो शायद जनपद क्षेत्र में जाम की ऐसी स्थिति समाप्त हो जाएगी।