रोट्रैक्ट क्लब ने बाल प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 जौनपुर। रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा बाल दिवस पर प्रोजेक्ट बचपन के तहत आयोजित वृहद बाल मेला कार्यक्रम को रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3120 के 65 क्लबों द्वारा आयोजित बाल मेला में रोट्रैक्ट बाल मेला जौनपुर को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम के खिताब से नवाजा गया एवं डिस्ट्रिक्ट टीम द्वारा रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के अध्यक्ष शेखर गुप्ता समेत सभी सदस्यो के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

फेलोशिप मीटिंग का आयोजन किया जिनमें वर्तमान सफलता व आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गयी। तत्पश्चात बालमेला कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले सभी मेधावी छात्रों को लोहिया पर्यावरणीय पार्क में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र पाकर नौनिहाल खुशी से झूमते नजर आएं।
रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा व रोजगार से जोड़ना है जिसके लिए क्लब द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन कराये जाते रहते हैं।
सचिव कुलदीप योगी ने सभी रोट्रैक्टर्स एवं आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा निरंतर किए जा रहे लोकोपयोगी कार्यो के बारे में बताया और रोट्रैक्ट द्वारा आयोजित होने वाले अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियों में नि:शुल्क इंग्लिश लैंग्वेज की ट्रेनिंग क्लास शुरू की जा रही है जिससे आम जनमानस जुड़ सकता है तथा अपनी सबसे बड़ी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, कोर सदस्य पवन प्रजापति, रत्नेश शर्मा, क्लब डायरेक्टर राज सैनी, प्रमोद गुप्ता, नवीन शेखर, अरशद खान, क्लब सदस्य प्रतीक यादव, स्वाती राज, स्वेच्छा रानी, प्रियांजलि पाण्डेय, वैष्णवी, पलक सिंह, वैष्णवी गुप्ता अवनींद्र सिंह "अभी", म्यूजिशियन निखिल सिंह, मोहित अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3369122541503426184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item