तेज हवा से मकान पर गिरा पेड़, हुआ धराशायी
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_406.html
चन्दवक, जौनपुर। सोमवार की शाम तेज हवा व बारिश ने क्षेत्र के कई जगहों पर कहर बरपाई है कही किसी का छप्पर ही तेज हवा में उड़ गए तो कहीं किसी के घर पर पेड़ गिरकर कहर बरपाया है। ऐसी ही एक सुनने व देखने को मिल रही है। हम बात कर रहे हैं डोभी विकास खण्ड अंतर्गत मुर्खा गांव की जहां तेज हवा के कारण पास ही बने कच्चे मकान पर गिर गया। आलम यह रहा कि जिस समय यह हादसा हुआ था, उस समय पूरा परिवार बगल में बने दूसरे घर में था। पीड़िता निशा पत्नी जोखन राम ने बताया कि घर पर पेड़ गिरने से घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो जाने से परिवार ने खाने पीने को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना ग्राम प्रधान व राजस्व विभाग को दे दी गई है।