नम्रता यादव को पहले ही प्रयास में मिली नेट में सफलता
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_373.html
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सरायख्वाजा गांव में रहने वाली नम्रता यादव को पहले ही प्रयास में नेट में सफलता मिली है।
बता दें कि किसान इंटर कॉलेज अजोशी के प्रधानाचार्य डा रामानन्द यादव की बेटी नम्रता यादव इलाहाबाद में रह कर टीजीटी की तैयारी कर रही है। इसी दौरान उन्होंने नेट की परीक्षा दी। नेट की परीक्षा मे पहले ही प्रयास में ही सफलता हासिल की। नम्रता के सफल होने पर परिजनों में खुशी का माहौल गया। नम्रता का कहना है कि आगे भी मेरा और लक्ष्य है, अभी पढ़ाई जारी रहेगी। नम्रता का परिवार सरायख्वाजा गांव का मूल निवासी है। इसकी शिक्षा दीक्षा सरायख्वाजा के ही मुन्नर राम इण्टर कॉलेज से ही हुई थी।
Congratulations
जवाब देंहटाएंबधाई हो
जवाब देंहटाएंCongratulations
जवाब देंहटाएंBahut bahut badhai ho
जवाब देंहटाएंCongratulations
जवाब देंहटाएंBahut achha sistar
जवाब देंहटाएंBahut bahut badhai ho
जवाब देंहटाएं💐💐💐💐
जवाब देंहटाएंहार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई हो
जवाब देंहटाएं