आरती श्रीवास्तव को कालेज प्रशासन और कायस्थ कल्याण समिति ने दी विदाई
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि जनक कुमारी इंटर कॉलेज के कर्मठ एवं तेजतर्रार प्रधानाचार्य डॉ जंग बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ कल्याण समिति अध्यक्ष दयाल सरन ने किया। कार्यक्रम में जनपद के तमाम वरिष्ठ चित्रांश बंधुओं उपस्थित रहे तथा सब ने अपने अपने तरीके से श्रीमती आरती श्रीवास्तव के प्रति अपना सम्मान और स्नेह व्यक्त किया। सम्मान समारोह में कर्मचारी संघ के नेता, कायस्थ समाज के अग्रणी नेता राकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव 'बच्चा भैया ' ,पंकज श्रीवास्तव हैप्पी कायस्थ कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य प्रदीप अस्थाना, सुनील अस्थाना, संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव डी ओ ,संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव 'पप्पू जी ,संरक्षक डॉ अशोक अस्थाना, कायस्थ कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष आलोक रंजन सिंहा व अनेक अन्य चित्रांश बंधुओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
सबने श्रीमती आरती श्रीवास्तव के सकुशल सेवा अवकाश पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक से संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा की श्रीमती आरती श्रीवास्तव अवकाश ग्रहण करने के पश्चात भी इनका जो 28 वर्षों तक विद्यालय से संबंध रहा है उसे आगे भी निभाने का प्रयास करेंगी और विद्यालय हित में अपने छात्रों को कुछ न कुछ अवश्य सीख देती रहेगी।
प्रधानाचार्य डॉ जंग बहादुर सिंह ने बताया कि श्रीमती आरती श्रीवास्तव परिवार के सदस्य की तरह थीं उनके अवकाश ग्रहण करने से विद्यालय में उनके दिए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और उम्मीद है कि वह अपने अनुभव को विद्यालय के बच्चों को अवश्य साझा करती रहेंगी, क्योंकि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता वह अनवरत पठन-पाठन के प्रक्रिया में जुड़ा रहता है ।
कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रवि श्रीवास्तव ,संरक्षक डॉ अशोक अस्थाना ,उपाध्यक्ष ज्ञानचंद श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव ,सचिव गणतंत्र श्रीवास्तव, संगठन सचिव राजेश किशोर ,अमित खरे ,अमित अस्थाना, अजय श्रीवास्तव भालेंद्र श्रीवास्तव, गिरवर अस्थाना ,महिला अध्यक्ष डॉ मधुलिका अस्थाना, उपाध्यक्ष नूपुर श्रीवास्तव ,रोली श्रीवास्तव युवा शाखा के अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव ,महामंत्री डॉ धनंजय श्रीवास्तव ,आलोक रंजन श्रीवास्तवऔर उनकी टीम के सभी पदाधिकारी तथा जनपद के तमाम कायस्थ समाज के अग्रणी नेता उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत श्री प्रदीप कुमार डी ओ साहब ने किया, एवं सभी के प्रति आभार समिति के अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव ने किया पूरे कार्यक्रम का संचालन कायस्थ कल्याण समिति के महासचिव व जनक कुमारी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।