यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्टेट बैंक किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_368.html
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सरोकरिता में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए आज जौनपुर जनपद की बदलापुर, केराकत, शाहगंज, मछलीशहर एवं मड़ियाहूं तहसील के विद्यालयों में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया साथ ही मेधावी कमजोर विद्यार्थियों को भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया|
भारतीय स्टेट बैंक की इस पहल का क्रियान्वन जनपद की समस्त स्टेट बैंक शाखाओं द्वारा अपने अपने निकटतम विद्यालयों में किया गया| कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बैंक के वित्तीय उत्पादों/सेवाओं की भी जानकारी भी दी गई| शिक्षकों, विद्यार्थियों व उनके परिजनों ने बैंक की इस पहल की प्रशंसा करते हुए बैंक को धन्यवाद भी ज्ञापित किया|