रोडवेज बस ने प्राइवेट को मारी टक्कर, बाल—बाल बचे यात्री

 जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र से मात्र सौ मीटर की दूरी पर वाराणसी मार्ग पर रोडवेज बस ने प्राइवेट बस को मारी टककर। रोडवेज बस में मौजूद चार यात्रियों को मामूली चोटें आयीं। हालांकि तत्काल मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी मयफोर्स घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य कराया शुरू व यात्रियों को दूसरे वाहन से आगे के लिए रवाना पुलिस ने बसों को सड़क से एक तरफ किनारे करवा दिया।

जानकारी के अनुसार शाहगंज डिपो की रोडवेज बस मित्तूपुर आजमगढ़ से जौनपुर होते हुए वाराणसी जा रही थी। उक्त स्थान पर अचानक रोडवेज की बस दूसरी निजी बस से टकरा गई। बस की टक्कर के बाद रोडवेज चालक जयसिंह यादव निवासी हंडिया आजमगढ़ ने बताया कि प्राइवेट बस के चालक ने अचानक सवारी उठाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक मार दिया। काफी प्रयास के बाद भी मेरी बस पीछे से जाकर उससे टकरा गयी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।

Related

जौनपुर 2050986043280010149

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item